ATM CARD की नहीं जरुरत नहीं, अब फिंगरप्रिंट से होगा सारा काम

•डी सी बी बैंक यानि डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक के एटीएम (ATM) में आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन Aadhaar-based Authentication की नई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

• जिसकी मदद से आप बिना एटीएम (ATM) कार्ड की आवश्कता से बैंक का कोई कस्टमर अपने पैसे निकाल सकता है.

टेक डेस्क | भारत में कई बैंक बिना एटीएम (ATM) यानि डेबिट कार्ड को इस्तेमाल में लाए एटीएम (ATM) मशीन से पैसे निकालने की इस नई सुविधा को बढ़ावा दे रहे हैं. दरअसल इसके लिए मोबाइल नंबर और पिन की आवश्यकता होती है. किन्तु अपने दिमाग पर थोड़ा जोर डालिए और सोचिए अगर एटीएम (ATM) कार्ड व मोबाइल की मदद लिए बिना ही पैसे निकलने लगें तो ज़िंदगी कितनी आसान हो सकती है? जानकर आश्चर्य होगा की ऐसी कुछ सुविधा डी सी .बी बैंक dcb bank साल 2016 में ही इसकी शुरुआत कर चुका है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

ATM Machine

DCB बैंक ने 2016 में लॉन्च किया था पहला स्मार्ट एटीएम (ATM)

वर्ष 2016 में डी सी बी बैंक ने देश का पहला आधार पर आधारित एटीएम (ATM) मुंबई में लगाया था. इस सिस्टम के तहत बैंक अकाउंट होल्डर की पहचान उसके फिंगरप्रिंट, रेटीना स्कैन आदि के जरिए की जाती है. अभी के लिए डी सी बी बैंक ने अपने एटीएम (ATM) मशीन पर फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई है.

 

DCB बैंक के एटीएम (ATM) में है आधार पर आधारित ऑथेंटिकेशन की सुविधा

आज के समय में अगर आप कभी एटीएम (ATM) से पैसे निकालने गए हैं और कार्ड ले कर जाना ही भूल गए हों तो चिंतित होने की कोई आवशयकता नहीं है. यहां हैरान होने की कोई बात नहीं है क्योंकि, तेजी से आगे बढ़ती टेक्नोलॉजी ने इसे अब मुमकिन कर दिखाया है. भारत में निजी क्षेत्र के डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक यानि DCB Bank के एटीएम (ATM) में यह सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है . आजकल, डी सी बी बैंक के एटीएम (ATM)  में आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन की सुविधा प्रदान की गई है. जिसकी सहायता से बिना एटीएम (ATM) कार्ड के हम पैसे निकाल सकता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

 

फिंगरप्रिंट की मदद से होगी पहचान

फिलहाल के लिए, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर का बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना आवशयक है. इन दिनों ज्यादातर ग्राहको के बैंक खाते आधार कार्ड से पहले ही लिंक होते हैं. डी सी बी बैंक के कस्टमर को एटीएम (ATM) मशीन पर कार्ड लेकर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. वह केवल फिंगरप्रिंट से अकाउंट होल्टर की पहचान को कर सकता है

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

 

कैसे होगा बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए रिकॉर्ड दर्ज़?

बायोमेट्रिक सिस्टम केवल एक पहचान दर्ज करने का आसान तरीका है. इस सिस्टम के जरिए बैंक अकाउंट होल्डर की पहचान उसके फिंगरप्रिंट, रेटीना स्कैन आदि के द्वारा की जाती है. हालाकि डी सी बी बैंक अपने एटीएम (ATM) मशीन पर फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की इस नई सुविधा को बढ़ावा दे रहा है.

 

आधार बेस्ड होगा ए टी एम में कार्ड

कार्ड उपभोक्ता के आधार नंबर और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के आधार पर ही आधारित होगा ये नया एटीएम (ATM) कार्ड और इसकी सहायता से पैसे आसानी से निकाले जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit