गैजेट डेस्क | HMD Global ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. बता दें कि इस हैंडसेट को सितंबर में ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि फोन का फ्रेम 100 परसेंट रिसाइकिल एलुमिनियम और बैक कवर 65% रिसाइकिल प्लास्टिक से बना हुआ है.
Nokia X-30 के 8GB रेम प्लस 256gb स्टोरेज वेरिएंट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 48,999 रूपये है. यह स्मार्टफोन क्लाउडरी ब्लू और आइस व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है. हैंडसेट की प्री बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल साइट और अमेजॉन पर शुरू हो गई है. नोकिया X- 30 5G की सेल 20 फरवरी से शुरू होंगी.
20 फरवरी से शुरू होगी सेल
स्मार्टफोन में 90 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच की एमोलेड डिस्पले दी गई है जो फुल एचडी प्लस रिजाल्यूशन ऑफर करती हैं. प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस यूज किया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नोकिया X-30 5G में हाई परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 619L GPU के साथ स्नैपड्रेगन 665 ओक्टा – कोर प्रोसेसर दिया गया है.
वहीं, इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो रियल पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 50 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया.
स्मार्टफोन में 4200 Mah की बैटरी है जो 33 वोट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करते हैं. स्मार्टफोन को Android-12 ऑपरेटिंग सिस्टम और स्टॉक एंड्राइड यूआई के साथ उतारा गया है. फोन को 3 OS अपग्रेड और 3 सालों तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!