अब मिनटों में सूख जाएगी कमरे की उमस भरी नमी, खर्च करने होंगे मात्र 6 हजार रूपये

गैजेट डेस्क | जैसे ही बारिश कम होती है, तापमान में फिर से वृद्धि होना शुरू हो जाती है. इन दिनों मौसम में भी जरूरत से ज्यादा नमी है, जिस वजह से उमस बढ़ जाती है. गर्मी से ज्यादा लोगों को उमस से निपटना मुश्किल हो गया है. इस मौसम में कूलर और सीलिंग फैन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर का सहारा लेना ही पड़ता है. ऐसे में जिन लोगों के घरों में एयर कंडीशनर नहीं है या बजट की वजह से वह AC नहीं खरीद पा रहे तो आज की यह खबर उन लोगों के लिए है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Dehumidifier for Humidity AC

गर्मी से बचने के लिए दमदार डिवाइस

अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. मार्केट में मौजूदा समय में एक ऐसा अप्लायंस मौजूद है जो किसी भी एयरकंडीशनर से तकरीबन 5 गुना सस्ता मिल रहा है. इसकी सहायता से आप मिनटों में ही गर्मी से छुटकारा पा लेंगे. हम जिस उपकरण की बात कर रहे हैं उसका नाम डी- ह्युमिडिफायर है. यह उपकरण वॉटर प्यूरीफायर के समान दिखाई देता है. इस उपकरण का इस्तेमाल नमी को कम करने के लिए किया जाता है. मौजूदा समय में नमी की वजह से उमस काफी बढ़ गई है. इस उपकरण की वजह से आप कूलर और पंखों के साथ ही अपने कमरे को काफी ठंडा कर पाएंगे.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

AC के कंपैरिजन में कीमत 5 गुना कम

यदि आप इस उपकरण को परचेज करते हैं तो फिर आपको AC खरीदने की आवश्यकता नहीं है. आप इस उपकरण को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 6,000 रूपये से शुरू होती है. इसके विपरीत, यदि आप एयर कंडीशनर खरीदते हैं, तो उसकी कम से कम कीमत 30000 रूपये के आसपास तो होती ही है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

वहीं, आपको भी एक बड़ा अमाउंट बिजली के बिल के रूप में भी हर महीने देना होता है. डी- ह्यूमिडिटीफायर कई माइनों में बिल्कुल AC के जैसा ही है क्योंकि यह कमरे में मौजूद नमी को पूरी तरह से सोख लेता है. इसके बाद, कूलर और पंखे की हवा भी अपना काम करने लगती है. बारिश शुरू होने के बाद होने वाली उमस से बचने के लिए यह एक दमदार डिवाइस है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit