भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने जिओ फोन यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दे दिया है. अब आप जियो फोन से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे. अब जियो फोन में यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन दे दिया गया है. इस फीचर की टेस्टिंग पिछले 1 वर्ष से जिओ के द्वारा की जा रही थी.
आपको बता दें जियो फोन में यूपीआई को सपोर्ट करने का ऐप अभी कुछ यूजर्स को दिया जा रहा है धीरे-धीरे अन्य लोगों के पास भी इसे भेज दिया जाएगा. जियो फोन की बात करें तो जिओ फोन रिलायंस जिओ कंपनी के द्वारा 2017 में लांच किया गया था. जो कि एक सबसे सस्ता 4G फीचर फोन है.
जिओ फोन यूजर्स अब जिओपे के जरिए यूजर के नाम पर क्लिक करके पैसे भेज सकते हैं, अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी बैंक में होगी. आपको बता दें रिलायंस जिओ का 4G फोन इन भारत में जिओ कंपनी के द्वारा बेचा जा रहा सबसे सस्ता 4G फोन है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!