गैजेट डेस्क | स्मार्टफोन मेकिंग कंपनियों की तरफ से अप्रैल महीने में अलग-अलग बजट सेगमेंट में कई प्रकार के स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे. यदि आप भी इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इनमें वनप्लस नार्ड CE 3 लाइट, पोको F5, फेनटम वी फोल्ड 5G, आसुस ROG फोन 7, POCO X5 5 G आदि सीरीज शामिल है.
ऐसे में यदि आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है, तो अब आपके पास कई विकल्प मौजूद है. इनके तहत, आप अपने बजट में ही शानदार स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको अप्रैल महीने में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे.
अप्रैल महीने में लॉन्च होंगे यह शानदार स्मार्टफोन
Oneplus CE 3 Light 5 G
4 अप्रैल को Oneplus के नार्ड CE 3 लाइट 5 G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. यह स्मार्टफोन 8GB रैम और स्नैपड्रेगन 695 जी प्रोसेसर के साथ आएगा. वनप्लस के इस स्मार्टफोन में आपको 8GB की एक्सपेंडेबल वर्चुअल रैम भी मिलेगी. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी, जो 67 वोट के सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी. आपका यह फोन कुछ मिनटों में ही चार्ज हो जाएगा.
POCO F5
Poco की तरफ से 6 अप्रैल को बड़ा धमाका करते हुए F5 स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इसके बारे में कोई भी अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को भारत में लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा. कंपनी की तरफ से इसमें 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है .
Asus ROG Phone 7
इस स्मार्टफोन को ग्लोबली और भारत में 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. यह एक गेमिंग स्माटफोन होने वाला है, इसमें स्नैप ड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ 16 GB रैम प्लस 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लांच किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. इस स्मार्टफोन की कई फोटोस भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थी. उनसे पता चल रहा है कि कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के डिजाइन में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
POCO X5 5 G
इस स्मार्टफोन को कंपनी 14 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी गई है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही, 33 वोट का फास्ट चार्जर आएगा. स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!