गैजेट डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. Oneplus की तरफ से एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया जा सकता है. यह स्मार्ट टीवी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. वनप्लस की तरफ से Oneplus Tv 40 Y15 के अपकमिंग लांच को लेकर घोषणा की गई है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह नया टीवी काफी किफायती कीमत में लांच किया जाएगा. इसकी बिक्री 14 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी.
14 अप्रैल से शुरू हो रही इस स्मार्ट टीवी की बिक्री
यदि आप भी अपने घर में नया बड़ा टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. अपकमिंग Oneplus टीवी 40 Y 1S, मौजूदा वनप्लस टीवी Y1S सीरीज का विस्तार ही होगा. जहां एक तरफ इस नए स्मार्ट टीवी को एक किफायती रेंज में लांच किया जाएगा.
इसके साथ ही, आपको बेहतर कनेक्टेड इकोसिस्टम एक्सपीरियंस भी मिलेगा. इस स्मार्ट टीवी को 40 इंच स्क्रीन साइज पैनल में पैक किया जाता है. HDR विजुअल और डॉल्बी ऑडियो के साथ इस टीवी से यूजर फुली इंप्रेसिव सिनेमैटिक साउंड आउटपुट की उम्मीद कर सकते हैं.
यूजर को मिलेंगे ये शानदार एक्सपीरियंस
स्मार्ट टीवी में आपको काफी शानदार विजुअल एक्सपीरियंस भी मिलेगा. वनप्लस टीवी वाइस सीरीज में सभी लेटेस्ट फीचर को इंक्लूड किया गया है. बता दें कि इस स्मार्ट टीवी की बिक्री 14 अप्रैल से शुरू हो रही है. नई वनप्लस सीरीज को भारत के प्रमुख ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध करवाया जा सकता है. फुल एचडी डिस्प्ले से लेस Oneplus Y सीरीज एडवांस गामा इंग्लिश फीचर के साथ रियल टाइम इमेज क्वालिटी ऑप्टिमाइजेशन प्रदान करता है.
स्मार्ट टीवी में होंगे ये शानदार फीचर्स
वनप्लस टीवी में HD डिस्प्ले के साथ hdr10 + डिकॉर्डिंग के साथ आपको बेहतर एक्सपीरियंस भी मिलेगा. इसके अलावा, डॉल्बी ऑडियो से लैस, वनप्लस टीवी वाई सीरीज़ 40 Y1S यूजर्स को उनके पसंदीदा शो में पूरी तरह से डुबोने के लिए एक सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस भी मिलेगा जबकि सराउंड साउंड सिस्टम ऐप पर पढ़ें साउंड सिस्टम क्रिप्स क्लैरिटी प्रदान करता है. वनप्लस टीवी 40 Y1S में 20 वॉट के कुल आउटपुट के साथ दो फुल- रेंज स्पीकर भी दिए गए हैं, जिससे ग्राहक बिना एक बीट गंवाए हर एक बीट और रिदम का मजा ले सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!