अब गर्मी और सर्दी के लिए नहीं होगी अलग डिवाइस की जरूरत, मिनटों मे हीटर बन जाएगा यह AC

टेक डेस्क | भारत में जितना लोगों को गर्मी परेशान करती है, उतना ही चिलचिलाती ठंड भी करती है. गर्मियों में ज्यादा तापमान की वजह से सभी लोग घरों में AC या कूलर चलाने के लिए मजबूर हो जाते हैं, इसी प्रकार सर्दियों में लोग सर्दी से बचने के लिए हीटर का सहारा लेते हैं. आज की इस खबर में हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जिसे आप गर्मियों और सर्दियों दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात् जिससे गर्मियों में आपको ठंडी हवा और सर्दियों में गर्म हवा मिलेगी.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

ac

Panasonic 1.5 Ton 3 Star Twin-Cool Inverter Split AC

इस ऐसी का इस्तेमाल आप गर्मियों और सर्दियों दोनों में कर सकते हैं. जहां गर्मी में यह आपको ठंडी हवा देता है, वहीं सर्दियों में गर्म हवा देता है. आप इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से ला सकते है. अमेज़न पर इस AC पर बंम्पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है अब आप इसे 55000 रूपये की जगह महज 38000 रूपये में अपने घर ला सकते हैं. कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है जिसके जरिए आप इसे काफी किफायती प्राइस पर खरीद सकते हैं. इस पर ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

EMI पर भी उपलब्ध

वहीं कंपनी के तरफ से 1 साल की वारंटी दी जा रही है. नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए आप 3000 रूपये महीना या उससे अधिक पर इसे घर ला सकते हैं. वेरिएबल स्पीड इनवर्टर कंप्रेशर जो हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है. यह बिजली की ज्यादा खपत भी नहीं करता. यह एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के जरिए निर्बाध हाथों से मुक्त संचालन और वॉइस कंट्रोल के साथ आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit