मार्केट में आ गए कूल पोर्टेबल AC, अब दीवार पर टांगने की टेंशन भी ख़त्म

गैजेट डेस्क | गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी गर्मियों से बचने के लिए नया AC लगवाने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शंस के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जोकि बिल्कुल ही अलग है. अब आपको AC को कहीं पर भी टांगने की आवश्यकता नहीं है, आप इसे कूलर की तरह भी कमरे के किसी भी कोने में रख सकते हैं. वहीं, मौजूदा समय में आपको काफी किफायती कीमतों पर नया AC मिल जाता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

AC Air Condition Room Home

कहीं भी कर सकते हैं एडजस्ट

अगर आप नया AC खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Croma 1.5 टन पोर्टेबल AC को अपने घर ला सकते हैं. बता दें कि यह AC मौजूदा समय में आपको 43,990 रुपये में मिल रहा है, वैसे इस AC की कीमत 50,000 रुपये है. कॉपर कंडेसर की वजह से आपको बढ़िया कूलिंग मिलेगी और आप इसे काफी आसानी से रिपेयर भी करवा सकते हैं. डिजाइन के लिहाज से भी यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

इसी दिशा में दूसरा AC ब्लू स्टार कंपनी का है. ब्लू स्टार कंपनी का यह 1 टन पोर्टेबल AC आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है, इसमें ज्यादा बिजली का बिल भी नहीं आता. वैसे तो इसकी कीमत 39 हजार रुपये है, लेकिन मौजूदा समय में यह आपको महज 33,990 रुपये में मिल रहा है. यह एक पोर्टेबल AC है जिस वजह से यह ज्यादा स्थान भी नहीं घेरता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit