नई दिल्ली । उत्तर भारत में अब गर्मियों की शुरुआत होने लगी है, ऐसे में लोगों ने कूलर और पंखे चलाने शुरू कर दिए है. कुछ ही दिनों में एसी भी चलना शुरू हो जाएंगे. यदि आप भी गर्मी से राहत पाना चाहते हो तो यह छोटा एयर कंडीशनर आपके बड़े काम आ सकता है. यदि आप अपने घर या ऑफिस के लिए एक बढ़िया एसी खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे AC के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में है.
मार्केट में बढ़ रही है इस छोटे एयर कंडीशनर की डिमांड
बाजार में एक छोटा दमदार एसी बिक रहा है. बता दे कि यह AC अब तक का सबसे छोटे साइज का एसी है. यदि आप इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ड्राई आइस का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही आप इसमें ठंडे पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको और जगह दोनों को कूलिंग मिलेगी. मार्केट में पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस के तौर पर इस एसी की डिमांड बढ़ती जा रही है.
यह एसी दिखने में जितना छोटा है उतना ही रूम को ठंडा करने में असरदार है. बता दें कि इस एसी की प्राइस भी ज्यादा नहीं है. आप इसे स्टडी टेबल या बेड के पास किसी भी जगह पर आसानी से रख सकते हैं. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 400 रूपये से शुरू होकर 2000 रूपये तक है. बता दें कि यह अलग-अलग डिजाइन और शेप में मौजूद है, आप अपनी पसंद के अनुसार इसे खरीद सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!