गैजेट डेस्क | टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को प्रीपेड प्लांस के साथ कई धांसू पोस्टपेड प्लान भी ऑफर करती रहती है. टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए अलग- अलग प्रकार के रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. Vodafone- Idea ने अपने एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान से रिलायंस जियो और एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है. Vodafone- Idea के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत 401 रूपये से शुरू होती है. वहीं, जियो और एयरटेल का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 399 रूपये का है.
Vodafone- Idea का प्लान बाकी दोनों कंपनियों से 2 रूपये महंगा है परंतु इसके बदले कंपनी सोनी लिव, Z 5 के सब्सक्रिप्शन के साथ 50gb फ्री डाटा तक दे रही है. आज की इस खबर में हम आपको तीनो टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
Vi का 401 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
कंपनी का यह प्लान ज्यादा डाटा यूज़ करने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इस प्लान में ग्राहकों को 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है, अगर इसको आप ऑनलाइन सब्सक्राइब करते हैं तो आपको 50GB एक्स्ट्रा डाटा भी फ्री मिलता है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें रोज 6 घंटे यानी कि रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बिना किसी एडिशनल चार्ज के अनलिमिटेड डाटा भी मिलता है. 200 जीबी डाटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आने वाले इस प्लान में हर महीने 3000 SMS और फ्री कॉलिंग भी मिलती है.
इस प्लान में कई शानदार एडिशनल बेनिफिट भी मिलते हैं. जिसको सब्सक्राइब करने पर आपको 12 महीने के लिए 599रूपये की कीमत वाला सोनी लिव मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. साथ ही, Z5 प्रीमियम का एक्सेस भी मिलेगा.
Jio का 399 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
जियो के रिचार्ज प्लान में आपको बिल साइकिल में इंटरनेट यूज़ के लिए टोटल 75 जीबी डाटा मिलता है. यह प्लान 3 एडिशनल सिम के साथ आता है. कंपनी एडिशनल यूजर्स को अलग से 5GB डाटा ऑफर कर रही है. डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को एक जीबी डाटा के लिए 10 रूपये खर्च करने होंगे. एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान के साथ लिमिटेड 5G डाटा बेनिफिट भी दिया जा रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है. साथ में अन्य जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.
Airtel का 399 रूपये का रिचार्ज प्लान
एयरटेल का यह पोस्टपेड प्लान डाटा के मामले में बाकी दोनों कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स से काफी पीछे है. इसमें आपको केवल 40 जीबी डाटा ही मिलता है. यह प्लान 200gb तक डाटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है. इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी अपने ग्राहकों को ऑफर कर रही है. साथ ही, इस प्लान में एडिशनल बेनिफिट में एक्सट्रीम मोबाइल पैक शामिल है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!