iPhone 14 को इस प्लेटफार्म से करें प्री आर्डर, देने होंगे महज 55 हजार रूपये

नई दिल्ली, iPhone 14 | Apple  के नए स्मार्टफोन iPhone 14 सीरीज को भारत और दूसरे देशों में लॉन्च कर दिया गया है. बता दें कि इस सीरीज को फिलहाल सेल के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया है, यदि आप चाहें तो प्री आर्डर कर सकते हैं. अबकी बार आईफोन 14 सीरीज को काफी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके बेस मॉडल की कीमत आईफोन 13 के वनीला मॉडल जितनी है. इस बात को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. लेटेस्ट और जबरदस्त फीचर वाले एप्पल के नए फोन को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

iPhone 14 Smartphone

55000 रूपये मे घर लाए iPhone 14 

आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप आईफोन- 14 को कैसे 55000 रूपये से कम रुपए खर्च करके प्री- ऑर्डर कर सकते हैं. 10 सितंबर 2022 को शाम 5:30 बजे से आईफोन 14 सीरीज को प्री- ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया. कई प्लेटफार्म के जरिए आप प्री-आर्डर कर सकते हैं. 14 सीरीज के चार मॉडल्स में से आप तीनों मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को प्री- ऑर्डर कर सकते हैं. यदि आप आईफोन 14 को 55000 से कम कीमत में खरीदना करना चाहते हैं, तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से प्री ऑर्डर करना होगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

79,900 रूपये के आईफोन 14 को प्री- आर्डर करते समय यदि आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5000 रूपये की छूट भी मिल जाएगी. यदि आप पुराने स्मार्टफोन के बदले में इसे आर्डर करते हैं तो आप 20 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं. इस प्रकार आप कुल मिलाकर इसे 54,900 रूपये में अपने घर ला सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit