नये अवतार में लांच होगा PUBG, 18 साल से कम वालों के लिए होंगी ये पाबंदियां

टेक डेस्क ।  PUBG गेम के दीवानों के लिए नई खुशखबरी आई है. पब जी मोबाइल के इंडियन वर्जन का ऐलान हो चुका है. कुछ बदलाव के बाद इसे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ कुछ प्राइवेसी पॉलिसी भी जुड़ी होंगी. साउथ कोरियन पब्लिशर्स क्राफ्टन के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए कुछ पाबंदियां लागू होंगी. सीधे-सीधे इसका मतलब यह है कि यदि आप की उम्र 18 वर्ष से कम है और अब PUBG गेम खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पेरेंट्स का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इससे फायदा यह होगा कि PUBG मोबाइल से यदि कोई ट्रांजैक्शन किया जाता है तो पहले पैरंट्स के पास नोटिफिकेशन का मैसेज आ सकता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

PUBG

इससे पहले बता दें कि पहले इस तरीके की बहुत सारी खबरें सुनने को मिलती थी कि अमुक बच्चे ने गेम खेलते हुए अपने पिता के अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा दिए. अब इस समस्या का निदान करने के लिए नए वर्जन में ऐसे प्रावधान किए गए हैं जो पेरेंट्स के अकाउंट को सुरक्षा प्रदान करेंगे. ऐसा ही एक वाकया कुछ दिनों पहले आया था जब एक बच्चे ने पब जी मोबाइल खेलने के दौरान अपने पिता के बैंक अकाउंट से 16 लाख रुपए के वर्चुअल वेपंस खरीद लिए थे.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

 117 एप्स के साथ PUBG भी हुआ था बैन

गौरतलब है कि सितंबर 2020 में भारत सरकार ने कई एप्स को प्रतिबंधित कर दिया था. कुल मिलाकर भारत में 117 एप्स के साथ PUBG को भी बंद कर दिया गया था. भारत में PUBG खेल के दीवानों की कोई कमी नहीं है. जैसे ही इस गेम को बैन किया गया तो इसे खेलने वालों को बहुत ज्यादा निराशा हुई थी.

 नये फ्लेवर में होगा लॉन्च

अब PUBG मोबाइल इंडिया को नए फ्लेवर और तेवर के साथ भारत में लांच किया जाएगा ऐसी तैयारियां चल रही हैं. PUBG की भारत में लॉन्चिंग से पहले यह बता दिया गया है कि कंपनी में से कौन-कौन सी जानकारी कलेक्ट करता है. PUBG मोबाइल को डाटा चोरी करने के आरोप के चलते बंद किया गया था-ऐसी खबरें भी आई थी. भारतीय सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर PUBG गेम को बंद कर दिया था. अब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लोगों की तस्वीरें लीक हो चुकी है. जिसमें इंडियन नेशनल फ्लैग की तस्वीर भी शामिल होगी. इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन लॉन्चिंग से पहले शुरू हो सकता है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit