आज भारतीय बाजारों में लॉन्च होगा Realme C35, कम कीमत और धांसू फीचर्स के साथ

टेक डेस्क। चीन की निर्माता कंपनी Realme द्वारा कुछ समय पहले ही C सीरीज के अंदर एक और लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था. वही कंपनी अब इस फोन को भारतीय बाजारों में भी लांच करने वाली है. कंपनी ने इस बारे में अपने ऑफिशियल साइट पर जानकारी दी जिसमें बताया गया कि कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन को 7 मार्च यानी कि आज भारतीय बाजारों में लांच किया जाएगा. इस फोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी और 4GB रैम के साथ ही unisoc T616 चिपसेट हो सकता है.

realme

आज लॉन्च होगा Realme C35

कंपनी रियल मी C35 को लॉन्च करने के लिए एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करेगी. इस इवेंट को आज 12:30 बजे शुरू किया जाएगा. आप रियल मी इंडिया वेबसाइट पर जाकर इसे लाइव देख सकते हैं. रियल मी C35 के बाद कंपनी march 10 को TechLife Watch S 100 और TechLife Buds N 100 से पर्दा उठाएगी. यदि रियल मी के इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो कंपनी द्वारा साइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 2408× 1080 पिक्सेल रेजल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुल एचडी वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले पर लॉन्च किया जाएगा. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशों 90.7% होगा. साथ ही इस डिवाइस में 18 वोट फास्ट चार्जर तकनीक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. वही यह उम्मीद जताई जा रही है कि थाईलैंड में लांच किए गए रियल मी C3 5 की स्पेसिफिकेशन के आधार पर ही इंडियन मार्केट में रियलमी सी 35 मॉडल को लॉन्च किया जाएगा.

जानिये Real me C35 के फीचर्स के बारे में

Real me C35 के इंडियन मॉडल में 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशंस पर बने unisoc t616 चिपसेट को दिया जा सकता है. इसके अलावा इस रियलमी मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है. फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस और एफ/2.8 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट लेंस मौजूद हो सकता है. इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C35 स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट होगा. यह एक ड्यूल सिम फोन होगा,  जो 3.5 एमएम जैक के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर सपोर्ट करेगा. सिक्योरिटी की बात की जाए तो फोन के साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर एंबेडेड पावर बटन दिया गया है. इस फोन में फेस अनलॉक तकनीक भी मौजूद है. बैटरी की बात की जाए तो बैकअप के लिए मोबाइल मे 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit