Vi के यह रिचार्ज प्लान देंगे जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर, कीमत बेहद कम

टेक डेस्क | Vi की तरफ से अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. कंपनी ने अपने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में खुद को बनाए रखने के लिए लगातार कदम उठा रही है. इसी दिशा में VI की तरफ से कम कीमत वाले प्लान लांच किए गए हैं. कंपनी की तरफ से इन रिचार्ज को अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में ऐड कर दिया गया है. यह वाउचर उन यूजर्स के लिए है जो एडीशनल डाटा बेनिफिट चाहते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Vi

VI ने 25 रूपये और 55 रूपये के दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. यह दोनों ही प्लान डाटा वाउचर है यानी कि इन प्लांस में ग्राहकों को कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं मिलेगी.

VI ने लांच किए डाटा वाउचर प्लान 

25 रूपये में VI यूजर्स को 1.1 जीबी डाटा ऑफर कर रहा है, जो 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. बता दें कि वीआई के पोर्टफोलियो में एक दिन की वैलिडिटी वाला एक ही रिचार्ज प्लान है. वहीं, 19 रूपये की कीमत वाले वाउचर में यूजर्स को एक जीबी डाटा मिलता है. अब आपको लग रहा होगा कि हम 100 एमबी डाटा के लिए 25 रूपये वाला प्लान क्यों लें.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

इसकी वजह रिचार्ज के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट है. कंज्यूमर्स को VI रिचार्ज प्लान के साथ ऐड फ्री म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा. यूजर्स को हंगामा म्यूजिक का एक्सेस, इस प्लान के साथ एडिशनल बेनिफिट के तौर पर मिलेगा.

Vodafone- Idea ने दूसरा प्लान 55 रूपये की कीमत में पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को 3.3 जीबी डाटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 7 दिनों की है. हालांकि, इस प्लान में यूजर को 1 महीने के लिए ऐड फ्री म्यूजिक का एक्सपीरियंस भी दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

दोनों ही प्लांस को यूज करने के लिए आपको एक एक्टिव बेस प्लान की आवश्यकता होगी यानी कि आप इन दोनों ही प्लांस को एडीशनल डाटा वाउचर की तरह ही यूज़ कर पाएंगे. कंपनी 108 रूपये का डाटा वाउचर भी ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी के लिए 6GB डाटा दिया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit