टेक डेस्क । रिलायंस जियों शुरुआत से ही कई अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान लेकर आता रहता है. अगर आप भी जियो के किसी प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो jio. Com पर जाकर बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं. इन सब के बावजूद भी कई ग्राहकों के लिए सही प्लान चुनना मुश्किल हो जाता है. हम आपको आज जियो के सस्ते प्लान के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें आपको डेली 2GB डाटा मिलता है. बता दें कि इस प्लान की कीमत ₹152 है.
जानिए जियो के सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान के बारे में
यह रिलायंस जियो का JioPhone Data Add On प्लान है.इसका मतलब है कि इस प्लान का इस्तेमाल जियोफोन ग्राहक एडिशनल डाटा के लिए कर सकते हैं.
152 रुपए वाले इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है, जिसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है. इस तरह कुल डेटा 56 जीबी बन जाता है. प्लान में कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाती.
कंपनी के जियो फोन नेक्स्ट 4G की सेल की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 5.45 इंच की एचडी डिस्पले के साथ पेश किया है. वही फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सेल है. फोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग है.
वहीं कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 215 चिपसेट पर पेश किया है. इसमें आपको क्वॉडकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा. वही यह फोन 2GB रैम मेमोरी और 32GB की स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है. इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है. जो 7.5 वोट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!