Jio के 28 दिनों की वैलिडिटी वाला धांसू रिचार्ज प्लान, 250 रूपये से कीमत शुरू

गैजेट डेस्क | आप भी रिलायंस Jio के ग्राहक है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आज हम आपको कंपनी की तरफ से पेश किए गए 2 नए सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाली है. जैसा की आपको पता है कि कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए ढेर सारे रिचार्ज प्लान मौजूद है. आप माइजियो ऐप पर जाकर भी इसके बारे में डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Jio

Jio का 349 रूपये वाला शानदार रिचार्ज प्लान

जियो के 349 वाले प्लान के बारे में बातचीत की जाए, तो यह प्लान एकदम बेहतरीन है. कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान को अपने बेस्ट 5G प्लान की लिस्ट में शामिल किया गया है. इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात की जाए, तो यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 2GB डाटा की सुविधा भी दी जा रही है.

अगर आपको भी डेली ज्यादा डाटा की आवश्यकता है, तो आप इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा भी, आपको इस प्लान में कई सारे बेनिफिट्स मिलने वाले हैं. जियो के इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का एक्सेस भी एकदम फ्री दिया जा रहा है. जियो सिनेमा के लिए आपको अलग से 29 रूपये का मंथली रिचार्ज करवाना होगा.

28 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान

जियो के पास 28 दिनों की वैलिडिटी वाले और भी रिचार्ज प्लान मौजूद है, एक प्लान की कीमत 448 रूपये है. इस प्लान में आपको डाटा के साथ-साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिलने वाला है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के बेनिफिट के साथ- साथ 12 OTT प्लेटफार्म का एक्सेस दिया जा रहा है.

अगर आप एक सस्ता प्लान चाहते हैं, तो आप 249 रुपए वाले प्लेन से भी रिचार्ज करवा सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डाटा उपलब्ध करवाया जाता है और उसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस को साथ- साथ आपको कई सुविधाए मिल रही है, इसी प्रकार कंपनी के पास 299 रूपये वाला प्लान भी मौजूद है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit