रिलायंस Jio बनी दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, 699 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में मिल रहे इतने सारे बेनिफिट्स

गैजेट डेस्क | रिलायंस Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, अब रिलायंस जियो ने हाल ही में चीन टेलीकॉम कंपनी को डाटा खर्च के मामले में पीछे छोड़ दिया है. भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो दुनिया की भी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. जियो के डाइवर्ट पोर्टफोलियो में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई प्रकार के रिचार्ज प्लान मौजूद है, ग्राहक अपनी पसंद से किसी भी प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं.

Jio

रिलायंस Jio का बड़ा धमाका

प्रीपेड के साथ ही पोस्टपेड ग्राहक भी बड़ी संख्या में रिलायंस जियो से जुड़े हुए हैं. रिलायंस जियो की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर कई बेहतरीन रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते है. आज की इस खबर में हम आपको जियो के एक पोस्टपेड प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस प्लान की कीमत 699 रुपये है, इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

मिल रहे इतने बेनिफिट

जियो के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत के बारे में बात की जाए, तो इसकी कीमत 699 रुपए है. इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. रिलायंस जियो के 699 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकिल जितनी है. जियो ग्राहक इस प्लान में 100GB, 4G डाटा यूज कर सकते है. इस प्लान में मिलने वाले डाटा के खत्म होने के बाद कंपनी की तरफ से 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज लिया जाता है.

जियो के इस पोस्टपेड प्लान में 3 एड ओंन फैमिली सिम कार्ड भी ऑफर किए जा रहे हैं. फैमिली सिम कार्ड के लिए हर महीने 5gb एक्स्ट्रा डाटा भी मिल रहा है. जियो के इस पोस्टपेड प्लान में आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही, इस पैक में हर दिन 100 SMS का भी लाभ मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit