गैजेट डेस्क | टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. अधिकतर यूजर्स को ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश होती है जो उन्हें कम रुपए में ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट दे सके. यदि आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए है. रिलायंस Jio को सबसे सस्ते और वैल्यू फॉर मनी प्लान्स के लिए काफी जाना जाता है. रिलायंस जियो ने 3 महीने वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.
3 महीने की वैलिडिटी वाला शानदार प्रीपेड प्लान
यदि आपको भी हर महीने रिचार्ज करवाना पसंद नहीं है तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. आज की इस खबर में हम आपको रिलायंस जियो के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. रिलायंस जियो की तरफ से 395 रूपये का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है.
यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए है, जिन्हें लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश होती है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा भी इस प्लान में कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं.
मिलेंगे ये सारे बेनिफिट्स
इस प्लान में ग्राहकों को तीन बिल का साइकिल मिलेगा अर्थात आप हर बार 28 दिन का रिचार्ज करवाते हैं तो इस प्लान में आपको 3 महीने का रिचार्ज मिलेगा. ग्राहकों को कुल 6 जीबी डाटा भी ऑफर किया जा रहा है. साथ ही, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल के साथ 1,000 SMS भी फ्री मिल रहे हैं.
रिलायंस जियो के 395 रूपये के प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग डाटा आदि के साथ भी कई जियो एप्स का एक्सेस मिलता है. इनमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड आदि शामिल है. अगर आपका फोन भी 5G एरिया में है तो आप इस प्लान में 5G सर्विस का भी लाभ ले सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!