गैजेट डेस्क | टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर कई प्रकार के रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती है. इसी दिशा में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए गए हैं. जियो ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है. इन रिचार्ज प्लान की कीमत 1,099 रूपये और 1,499 रूपये है. आज की हमारी इस खबर में हम आपको इन दोनों ही रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
जानिए रिलायंस जियो के नए प्लान के बेनिफिट
कंपनी की तरफ से लांच किए गए इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. वहीं, जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ चुनिंदा जियो पोस्टपेड और जियो फाइबर प्लांस पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पहले से ही उपलब्ध है. यह पहली बार है कि जब प्रीपेड प्लान पर ग्राहकों को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करवाया गया है. दुनिया में पहली बार नेटफ्लिक्स को बंडल टेल्को प्रीपेड प्लान के साथ लॉन्च किया गया है.
इस प्रकार ग्राहक उठा सकते हैं बेनिफिट
रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान के साथ ही 40 करोड़ से ज्यादा प्रीपेड ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा मिला है. नेटफ्लिक्स के साथ आप सभी लोकप्रिय टीवी शोज या मूवी भी देख सकते हैं. आप दोनों ही प्लांन्स को जियो के अन्य प्लांस की तरह ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही रिचार्ज करवा सकते हैं. यदि ग्राहक चाहे तो वह नेटफ्लिक्स को कई डिवाइस के जरिये डाउनलोड भी कर सकते हैं और एक ही लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि 1,499 वाले प्लान में नेटफ्लिक्स को टीवी या लैपटॉप जैसी बड़ी स्क्रीन पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!