गैजेट डेस्क | मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Jio) की तरफ से गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो फाइबर (Air Fiber) को लांच किया गया है. जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटेड एंड टू एंड सॉल्यूशन है, जोकि हमें एंटरटेनमेंट स्मार्ट होम सर्विस और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विसेज देगा. बता दे कि जियो कंपनी की तरफ से मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी गई है. आज की हमारी इस खबर में हम आपको इस प्लान मे मिलने वाली सुविधाओं और इंटरनेट स्पीड के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
जियो ने लॉन्च किए 2 नए रिचार्ज प्लान
एयर फाइबर और फाइबर मैक्स नाम से कंपनी की तरफ से 2 नए प्लांस को मार्केट में लॉन्च किया गया है. एयर फाइबर प्लान में ग्राहकों को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलने वाले हैं. इसमें एक प्लान 30 एमबीपीएस स्पीड का और दूसरा प्लान 100 एमबीबीएस स्पीड का है.
कंपनी की तरफ से शुरुआती 30 एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान की कीमत 599 रूपये निर्धारित की गई है. वहीं, यदि आप 100 एमबीपीएस वाले प्लान से रिचार्ज करवाएंगे, तो आपको 899 का रूपये का भुगतान करना होगा. दोनों ही प्लांस मे ग्राहकों को 550 रूपये से ज्यादा डिजिटल चैनल और 14 इंटरनेट ऐप का भी लाभ मिलने वाला है.
अब आपको मिलेगा बेहतरीन इंटरनेट स्पीड का लाभ
एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 1199 रूपये रखी है. आपको चैनल व एप्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप का भी लाभ मिलने वाला है. जिन ग्राहकों को इंटरनेट की ज्यादा स्पीड की आवश्यकता होती है, उनके लिए यह दोनों ही प्लान काफी बढ़िया साबित हो सकते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों में से किसी भी बेस्ट प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं. कंपनी की तरफ से 300 एमबीपीएस से लेकर 1000 एमबीपीएस यानी की 1 Gbps तक के तीन प्लान बाजार में उतारे गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!