टेक डेस्क, Jio Plans | रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पोर्टफोलियो में अनेकों प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स का कलेक्शन मौजूद हैं. अक्सर फैमिली में देखा गया है कि सभी को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अलग- अलग रिचार्ज करवाना पड़ता है लेकिन जियो का एक प्लान पूरी फैमिली की जरूरत को पूरा कर सकता हैं. हम यहां जियो के उस प्लान के बारे में चर्चा करेंगे, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है. यह प्लान जियो फाइबर का है, जो यूजर्स को 399 रुपए में मिल रहा है.
JioFiber 399 plan
हम यहां जिस प्लान की चर्चा कर रहे हैं, वह जियो का ब्रॉडबैंड प्लान है. जियो फाइबर के इस सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को सिर्फ 399 रुपए (GST Extra) खर्च करने होंगे. इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें इतना डेटा मिलता है कि अगर फैमिली में 5 मेंबर्स भी रहते हैं तब भी शायद ही खत्म हो पाएं.
डेटा के साथ कॉलिंग भी
बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड से महीने भर के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. आप इसके जरिए 10 स्मार्टफोन्स और कई स्मार्ट डिवाइसेस कनेक्ट कर इंटरनेट सर्विस का आनंद उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इस प्लान में यूजर्स को एक लैंडलाइन नंबर भी दिया जाएगा, जिसके जरिए आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी कर सकते हैं. कॉलिंग सुविधा भी उपलब्ध होने से आपको फोन रिचार्ज कराने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
इन लोगों के लिए फायदेमंद
अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो यह प्लान आपके लिए एकदम से परफेक्ट है. इसके अलावा महिला हाउस वाइफ जिनका ज्यादातर समय घर पर ही गुजरता है वो भी अपने मोबाइल फोन या फिर स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर सीरियल या फिल्मे देखने का मजा ले सकतीं हैं. स्कूल टाइम के बाद बच्चे भी लैपटॉप के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!