गैजेट डेस्क | टेलीकॉम जगत की बड़ी व मशहूर कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर शानदार ऑफर्स व रिचार्ज प्लान लेकर आती रहती है. कोरोना काल में फ्री सर्विस के साथ शुरू हुई रिलाइंस जिओ कंपनी आज भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन चुकी है. यह कंपनी यूं ही नहीं फैमस हुई बल्कि इस कंपनी की अपनी कुछ अलग- अलग खासियतें हैं. यह जियो कंपनी हाल ही में कुछ नए फीचर्स के साथ प्लान लेकर आई है जो ग्राहकों को बहुत आकर्षित करते हैं और काफी फायदेमंद भी हैं.
सस्ते व अच्छे हैं जिओ के प्लान
जिओ कंपनी हाल ही में कुछ खास प्लान लेकर आई है जो यूजर्स के लिए आफी फायदेमंद और किफायती हैं यानी सस्ते दोमों पर हैं. यह प्लान ऐसे हैं जो शानदार सर्विस भी उपलब्ध कराते हैं और युजर्स की जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं डालते. जिन लोगों को मुख्य रूप से इंटरनेट के साथ कॉलिंग की आवश्यकता होती है, उन यूजर्स के लिए यह प्लान काफी फायदेमंद हैं.
Jio लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान
कंपनी ऐसा ही एक प्लान 123 रुपये का लाई है. अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं और कम पैसे वाला सस्ता रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो ये आपके काम आएगा. रिलाइंस जिओ ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाला् सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है जिसे आप कंपनी का सबसे सस्ता सलाना प्रीपेड रिचार्ज प्लान कह सकते हैं.
Jio का 123 रुपये का प्लान
जियो का ये प्लान 123 रुपये का है. इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस रिचार्ज प्लान से यूजर्स को प्रतिदन आदा जीबी डेटा मिलता है यानी 28 दिन में 14जीबी डेटा मुफ्त मिल रहा है. किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान में आपको पूरे 28 दिन के लिए 1GB डेटा मिलता है जो इसे सस्ता और वैल्यू फॉर मनी प्लान बना देता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!