गैजेट डेस्क | अगर आप भी रिलायंस Jio के ग्राहक है और किसी हाई- स्पीड इंटरनेट प्लान की तलाश में है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. कंपनी के पास 1,000 रुपये से कम के कई मंथली प्लान है, जिसमें आपको बढ़िया डाटा स्पीड मिल रही है. आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही 3 प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आपको 150 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलने वाली है.
साथ ही, 800 से ज्यादा टीवी चैनल के साथ 15 ओटीटी एप्स का भी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.
हाई-स्पीड इंटरनेट वाले रिचार्ज प्लान
- इस लिस्ट में पहला नंबर जियो के 599 रूपये वाले रिचार्ज प्लान का आता है, इस प्लान मे 6 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 3,549 रुपए प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा. कंपनी की तरफ से इस प्लान में 30 एमबीपीएस तक की स्पीड ऑफर की जा रही है. साथ ही, आपको अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलेगा. कंपनी की तरफ से 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री एक्सेस और 14 OTT ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. जियो सिनेमा, Zee5, सोनी लिव और Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
- इसी प्रकार रिलायंस जियो की तरफ से 899 रूपये का भी एक प्लान ऑफर किया जा रहा है, इस प्लान का यदि आप 6 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो आपको 5394 + जीएसटी का भुगतान करना होगा. कंपनी की तरफ से इस प्लान में 100 एमबीपीएस तक की स्पीड ऑफर की जा रही है. साथ ही आपको अनलिमिटेड डाटा मिलने वाला है. कंपनी की तरफ से 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री एक्सेस और 14 OTT ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. जियो सिनेमा, Zee 5, सोनी लिव और Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
- कंपनी के पास 999 रुपए का भी रिचार्ज प्लान मौजूद है. इस प्लान का यदि आप 6 महीनो के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपको 5994 + जीएसटी का भुगतान करना होगा. इस प्लान में आपको 150 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलने वाली है. आपको बाकी सभी बेनिफिट अन्य दो प्लान्स वाले ही मिलने वाले हैं.