Reliance Jio की बादशाहत खत्म? इतने लाख कस्टमर्स ने छोड़ा कंपनी का साथ, जानिए किसे हुआ फायदा

नई दिल्ली । पिछले वर्ष देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इसका खामियाजा सभी टेलिकॉम कंपनियों को भुगतना पड़ रहा है. इस नुकसान से जियो भी अछूती नहीं रही है. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने लेटेस्ट रिपोर्ट पेश की है जो इस साल जनवरी माह की है.

Jio

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी माह में जियो (Jio) को नुकसान झेलना पड़ा है. कंपनी को 9.3 मिलियन (93,32,583) यूजर्स ने कंपनी को अलविदा कह दिया है. इसके अलावा वोडाफोन आइडिया( Vi) और बीएसएनएल को भी नुकसान झेलना पड़ा है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

BSNL के 3,77,520 यूजर्स कम हुए हैं जबकि वोडाफोन आइडिया का 3,89,082 यूजर्स ने साथ छोड़ दिया है. सभी टेलिकॉम कंपनियों में एकमात्र Bharti Airtel ही ऐसी कंपनी हैं, जिसने नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है.

रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में एयरटेल ने 7,14,199 नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है. TRAI डेटा के अनुसार जनवरी 2022 में 9.53 मिलियन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) की रिक्वेस्ट प्राप्त हुई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हालांकि Jio के यूजर्स कम हो गए हैं लेकिन एक्सपर्ट की इस पर अलग राय है. उनके मुताबिक, Reliance Jio के लिए ये एक अच्छी खबर है क्योंकि जियो के नॉन- पेइंग सब्सक्राइबर्स कम हो रहे हैं. पिछले 5 महीनों के दौरान जियो के एक्टिव सब्सक्राइबर्स के शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit