Reliance Jio: नया धमाका हर दिन 1.5 जीबी डेटा और फ्री ऑफर

भिवानी | रिलायंस जिओ टेलीकॉम उद्योग में आने के बाद लगातार नए डाटा पैक लॉन्च किए हैं. कंपनी के पास हर प्रकार के रिचार्ज मौजूद हैं. मुकेश अंबानी के संचालन वाली जिओ ने हाल ही में क्रिकेट पैक लॉन्च किया है. आइए आपको बताते हैं₹499 के जिओ क्रिकेट पैक में क्या कुछ है खास.

Jio

जिओ ने ₹499 वाले पैक की वैलिडिटी 56 दिन की है इस पैक में हर दिन डेढ़ जीबी डाटा पैक मिलता है. कुल मिलाकर ग्राहक 84 जीबी हाई स्पीड का लाभ ले सकते हैं. हर दिन मिलने वाला डाटा खत्म होने के बाद गति घटकर 64 kbps रह जाती है.

विशेषता बता दें कि रिलायंस जिओ ने इस रिचार्ज पैक में कोई कॉलिंग और SMS लाभ नहीं मिलता. जिओ ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ़्त मिलता है. इस पैक की है खासियत है कि इसमें किसी और रिचार्ज के 12 महीने से मिलने वाला डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है.

हाल ही में जिओ ने धन धनाधन ऑफर के लिए क्रिकेट पैक लॉन्च किए हैं.₹401 में,777 रुपए में ओर 2599 रुपए वाले पैक शामिल हैं. यह तीनों रिचार्ज पैक डाटा व वॉइस कॉल फायदा के साथ आते हैं. इसके अलावा कंपनी ने डाटा ऐड ऑन पैक लांच किये है . इस पैक के दाम 1208,1206,1004 ओर 612 रुपए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit