टेक डेस्क, Samsung Galaxy M04 | Samsung ने अपने गैलेक्सी M04 को भारत में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नोच डिस्पले दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में 8GB रैम मिलेगी. इस फोन की कीमत 8499 रूपये से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन 16 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी M04 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है.
16 दिसंबर से शुरू हो रही है बुकिंग
वहीं, फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस फोन को कंपनी ने मिंट ग्रीन, गोल्ड वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसमें Ram प्लस फीचर की वजह से 8GB रैम मिलती है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 128GB का इंटरनल स्पेस मिलेगा. स्मार्टफोन में एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 720×1600 पिक्सल का एचडी प्लस रेजोल्यूशन देता है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, ड्यूल बैंड, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन वनयूआई पर बेस्ट एंड्राइड 12OS के साथ प्रीइंस्टॉल्ड है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!