ऐसे निकालेंगे ATM से पैसा तो आपके साथ कभी नहीं होगा फ्रॉड, SBI ने ट्वीट कर बताया तरीका

नई दिल्ली | भले ही आज के इस आधुनिक युग में डिजिटल लेनदेन का प्रचलन बढ़ गया हो लेकिन अब भी नकद लेनदेन बड़ी संख्या में होता है. इसके लिए बैंक अकाउंट से पैसे निकालने है तो एटीएम सबसे बेहतर च्वाइस है. एटीएम के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से इससे संबंधित फ्रॉड की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है. ठग एटीएम बदलकर या फिर एटीएम क्लोन तैयार कर लोगों को चूना लगा रहे हैं और महज कुछ ही मिनटों में अकाउंट से पैसे निकाल कर रफूचक्कर हो जाते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

ATM Machine

हालांकि बैंक समय- समय ठगों से बचाव को लेकर एटीएम उपयोग संबंधी हिदायतें जारी करते रहते हैं. भारतीय स्टेट बैंक ने भी अब ट्वीट करके एटीएम से पैसा निकालते वक्त ओटीपी का इस्तेमाल करने की अपील की है. हालांकि बैंक द्वारा यह सर्विस साल 2020 में शुरू हो चुकी है लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग ओटीपी आधारित एटीएम ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

OTP इस्तेमाल करने की अपील

एसबीआई ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि पैसे निकालते वक्त ओटीपी आधारित एटीएम ट्रांजेक्शन सुविधा का लाभ उठाएं. आपको फ्रॉड से बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ओटीपी की सर्विस बैंक द्वारा 1 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है. बैंक द्वारा यह जानकारी बार- बार शेयर की जा रही है ताकि अपने यूजर्स को साइबर क्राइम से बचाया जा सके.

ऐसे करें प्रयोग

  1. SBI एटीएम से कैश निकालने के लिए सबसे पहले कार्ड एटीएम मशीन में डालें.
  2. OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. आपके रजिस्टर्ड मोबाइलन नंबर पर ओटीपी आएगा, अब इसे डालें.
  4. इसके बाद ATM Pin डालें.
  5. कैश एटीएम मशीन से निकल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit