SBI ने बदला बड़ा नियम, पैसे निकालते समय इन नियमों का रखें ध्यान

नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. SBI ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैंक के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों के तहत अब एसबीआई के एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किए गए हैं.

State Bank of India

एसबीआई द्वारा यह कदम ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए उठाया गया है. बता दें कि इन नियमों के अनुसार यदि अब आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको ओटीपी डालना होगा. अब ग्राहक बिना ओटीपी के कैश नहीं निकाल पाएंगे. बैंक ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. अब एटीएम से ₹10000 से ज्यादा की निकासी के लिए ग्राहकों को ओटीपी की मदद लेनी होगी. ओटीपी आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

अब ऐसे निकाल पाएंगे ग्राहक पैसे

  • एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब ग्राहकों को ओटीपी की आवश्यकता होगी.
  • ओटीपी ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
  • यह ओटीपी 4 अंकों का होगा, जो ग्राहकों को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा.
  • ज़ब एक बार आप वह राशि दर्ज करेंगे, उसके बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
  • नगद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिला ओटीपी दर्ज करना होगा.
यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक द्वारा यह बड़ा कदम उठाया गया है. बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit