नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए सुचना प्रस्तुत की है. आज के समय में बढ़ती धोखाधड़ी की घटनाओं के बीच ग्राहकों को सावधान करने के लिए सूचना जारी की गई है. फ्रॉड केवल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से ही नहीं अपितु ATM के द्वारा भी हो रहे हैं. SBI ने अपने ग्राहकों को अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए सलाह दी है. SBI ने चेतावनी देते हुए कहा है कि त्योहार के चलते ग्राहक ऐसी कोई भी गलती बिल्कुल न करें, जिससे उनका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग के लिए निर्देश दिए हैं अतः उन निर्देशों का पालन करने का भी कहा है है जिससे गलतियों के चांस कम होंगे.
OTP, PIN, CVV, UPI पिन कभी भी न करें शेयर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार कभी किसी से अपना OTP (वन टाइम पासवर्ड), पिन नंबर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर किसी से भी सांझ न करें. बहुत बार ऐसा दिखने को मिला है कि धोखाधड़ी इसी कारण से होती हैं. फोन कॉल पर बैंक का नाम बताकर आपके कार्ड को बन्द करने की चेतावनी देते हैं और पासवर्ड बदलने के लिए आपसे ओटीपी या कार्ड के पीछे लिखा CVV नंबर ले लेते हैं.
बैंक अकाउंट की जानकारी फोन में कभी भी न रखें
कभी भी अपने बैंक अकाउंट या ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी को किसी से न ही शेयर करें और न ही इसे फोन में सेव करें.
पब्लिक (असुरक्षित) इंटरनेट से न करें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
SBI के अनुसार, ग्राहकों को पब्लिक डिवाइस, ओपन नेटवर्क और फ्री वाई-फाई जोन से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करने चाहिए. इससे निजी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है.
ATM कार्ड या कार्ड डिटेल्स न करें किसी से शेयर
अपने एटीएम का इस्तेमाल खुद ही करना चाहिए. किसी भी दुसरे व्यक्ति से अपना एटी एम या किसी भी कार्ड का इसतेमाल नहीं करवाना चाहिए. इसके अतिरिक्त कार्ड की डिटेल्स को भी किसी से नहीं बांटनी चाहिए. ऐसा करने से आपके अकाउंट से जुड़ी जानकारी लीक हो सकती है. इसी दौरान आपकी इजाजत के बगैर ही कोई भी लेन देन कर सकता है.
SBI लगभग थोड़े ही आते के अंतराल पर यह जानकारी आपको प्रदान करवाता रहता है कि वह अपने ग्राहकों से कभी भी यूजर आई डी, पिन, पासवर्ड, सीवीवी, ओटीपी, वीपीए, यूपीआइ जैसी संवेदनशील जानकारी को सांझा करने के लिए नहीं कहता है. जब भी आप ट्रांजेक्शन करते है तब उस स्थिति में आपको इन बातों का ख्याल आवश्य रखना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!