टेक डेस्क | चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो आने वाले दिनों में अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo V25 है. कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को कई शानदार फीचर मिलने वाले हैं. अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में ज्यादा डिटेल साझा नहीं की गई है. कुछ रिपोर्ट से पता चला है कि इस फोन को जल्द ही लांच किया जाएगा और इसमें कई शानदार फीचर्स होने वाले हैं.
जल्द लॉन्च होगा Vivo V25
Vivo बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन बनाने के लिए दुनिया में मशहूर है. यह ब्रांड अब एक नए स्मार्टफोन Vivo V25 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन को भारत में 17 या 18 अगस्त को लांच किया जा सकता है. रिपोर्ट की मानें तो यह फोन 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले 2 वेरिएंट में लांच किया जाएगा. अभी तक कंपनी की तरफ से इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.
स्मार्टफोन में होंगे ये जबरदस्त फीचर्स
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इस स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार रूपये के आसपास हो सकती है. यह स्मार्टफोन डायमंड ब्लैक और सनराइज गोल्ड दो कलर ऑप्शन में आएगा. हाल ही में वीवो V25 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. लिस्टिंग के हिसाब से यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 900 Soc प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल एमोलेड डिस्प्ले और 90HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है.
इसमें 4500 mah की बैटरी और 44W का फास्ट चार्जर मिल सकता है. स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसके अंतर्गत OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर मिल सकता है . सेल्फी कैमरे के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!