नई दिल्ली । Maruti Suzuki Alto कार कई परिवारों की पहली कार का सपना पूरा कर चुकी है. आज भी इस कार को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. बता दें कि कंपनी ने अभी तक ऑल्टो के रंग-रूप व खासियतों में कई बड़े बदलाव कर भारतीय बाजार में लांच किया है. जहां एक और भारतीय कार निर्माता मारुति भारत के लिए नई जनरेशन Alto तैयार करने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ साझेदारी में मौजूद जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी भी जापान के लिए ऑल्टो के नए जनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी में है.
एक अलग रूप में नजर आएगी Alto कार
जापान के लिए तैयार किया गया ऑल्टो का डिजाइन सोशल मीडिया पर भी लीक हो गया. जिसमें यह कार बिल्कुल अलग वर्जन और एक नए अंदाज में दिखाई दे रही है. सुजुकी गैरेज नाम से इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट खोला गया, जिसमें नई जनरेशन की ऑल्टो की तस्वीरें शेयर की गई. इसके अलावा उसी अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया. इसमें डिजाइन के साथ साथ अलग-अलग वैरीअंट का भी पता चल रहा है. नई नेक्स्ट जेनरेशन ओल्टो अभी तक लांच हुए सभी ओल्टो वर्जन से बिल्कुल अलग है. जापान के लिए नई सुजुकी Alto कार Hybrid वर्जन में आएगी. वीडियो में इस कार के इंटीरियर की भी झलक देखने को मिलती है.
इसमें डैशबोर्ड के बीच में एक बड़ा टच स्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. इसके साथ ही ऐसी वेंट भी वर्टिकल पोजिशन में रखे गए हैं. कार के कुछ ट्रिम्स सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सेल व स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोलस से लैस आ सकते हैं . वही उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के फीचर ही भारतीय मारुति सुजुकी ऑल्टो में भी देखने को मिल सकते हैं. अभी तक कार के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है. वही जापानी वर्जन भारतीय वर्जन के समान पावरट्रेन से लैस होता है, तो हम उस कार में 796cc के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन की उम्मीद कर सकते हैं. यह इंजन 47 bhp की मैक्सिमम पावर व 69 Nm का पिक टॉर्क जनरेटर करने में सक्षम है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!