टेक डेस्क । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का सभी के द्वारा किया जाता है. इसके यूजर्स केवल युवा ही नहीं बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी है. दिन भर चाहे हम कितना भी बिजी क्यों नहीं हो थोड़ी देर फेसबुक देखने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. इसी दौरान हम कई बार ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो काफी भारी पड़ती है, और हमें परेशानी में डाल देती है. सबसे बड़ी गलती है कि हम अपना अकाउंट लॉग आउट करना भूल जाते हैं.
अकाउंट लॉग आउट ना करने से, इन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
जिसकी वजह से उसके हैक होने का खतरा भी रहता है. यह गलती आमतौर पर किसी दोस्त के फोन में, साइबर कैफे में या किसी अन्य डिवाइस से फेसबुक को ओपन करने के दौरान हो जाती है. इसके लिए यह बहुत आवश्यक है कि आप अपने फोन में फेसबुक की सेटिंग को चेंज करें.
अन्यथा आप को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.अगर आप फेसबुक लॉगआउट करना भूल गए हैं. तो कोई भी उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है. इसकी वजह से आप परेशानी में आ सकते हैं. इस परेशानी से बचने के लिए आपको फेसबुक में कुछ सेटिंग करनी होगी. आपको यह बताने जा रहे हैं आपका अकाउंट कहां लॉगिन रह गया है. इसके लिए आपको कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करने होंगे.
ऐसे चेंज कर सकते हैं अपने स्मार्टफोन में सेटिंग
- फेसबुक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हम फोन में ही करते है. आपके फ़ोन के अलावा अगर आप दूसरे व्यक्ति के स्मार्टफोन में अकाउंट ओपन करते हैं और लॉगआउट करना भूल गए हैं तो परेशान मत हो.
- इसके लिए सबसे पहले फोन में फेसबुक ऐप ओपन करें. इसमें सेटिंग के विकल्प पर जाए. जहां सबसे नीचे स्क्रोल करने पर आपको सिक्योरिटी एंड लॉगिन का विकल्प मिलेगा. उस पर टैप करें.
- इसके बाद वहां वेयर यू आर लॉगड इन विकल्प पर क्लिक करें. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने डिवाइस की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
- बस, अब आप उन सभी डिवाइस इससे अपना अकाउंट लॉग आउट कर सकते हैं. इसके लिए आपको वहां दिए गए 3dot पर क्लिक करना है. इसके बाद लोग आउट का विकल्प आएगा और उसे सिलेक्ट करते ही अकाउंट उस डिवाइस से लॉगआउट हो जाएगा.
अगर आप चाहे तो पूरी लिस्ट को एक साथ सिलेक्ट करके सभी जगह से अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!