Telegram के लिए अगले साल से देने होंगे पैसे, पढ़ें सीईओ ने क्या कहा

टेक डेस्क । Telegram के सीईओ ने कहा कि कंपनी को चालू रखने के लिए अगले साल उन्हें रिवेन्यू की आवश्यकता होगी. इसके लिए कंपनी ने प्लानिंग शुरू कर दी है. जिसका असर आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा.प्राइवेसी पसंद करने वाले यूजर्स के लिए टेलीग्राम एक बेहतरीन मैसेंजर ऐप है. इसमें यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़े कई ऐसे फीचर्स है,जो हमें Whatsapp जैसे अप्प्स में देखने को नहीं मिलते.

TELEGRAM

आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं

टेलीग्राम यूज करने के लिए, अगर आने वाले समय में अगर पैसे देने पड़े तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी, क्योंकि टेलीग्राम को चलाने के लिए अब कंपनी को पैसों की जरूरत है. टेलीग्राम एक प्राइवेसी फोकस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. जो पिछले कुछ समय में भारत में काफी पॉपुलर हुआ है. हालांकि भारत में इसके पॉपुलर होने की वजह कुछ और ही है. कई लोग टेलीग्राम को फिल्मी और सीरीज डाउनलोड करने के रूल के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यहां फिल्म में आसानी से डाउनलोड की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

टेलीग्राम फ्री कब तक रहेगा

टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ pavel durov ने कहा है कि बिजनेस को चलाते रहने के लिए उन्हें 2021 में रिवेन्यू जनरेट करने की जरूरत पड़ेगी. जल्दी टेलीग्राम ऐप के दुनिया भर में 500 मिलियन एक्टिव यूजर होने वाले हैं , लेकिन इस बिजनेस को बनाए रखने के लिए कंपनी को अब फंड की जरूरत है. टेलीग्राम के सीईओ ने यहां तक कहा है कि कंपनी के खर्चों को चलाने के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल सेविंग से भी पैसे खर्च किए हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

अब यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.इसकी वजह से कंपनी को फंडिंग चाहिए.टेलीग्राम अगले साल से रेवेन्यू जनरेट करेगा. हम 7 साल के दौरान तैयार किए गए अपने वैल्यू और प्लेस के हिसाब से यह काम करेंगे. ज्यादातर यूजर्स इस बदलाव को नोटिस भी नहीं करेंगे.

नए फीचर्स बिज़नेस टीम और पावर यूजर के लिए

टेलीग्राम के सीईओ के मुताबिक टेलीग्राम एप के फ्री फीचर आगे भी फ्री ही रहेंगे. इन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. हालांकि कंपनी कुछ नए फीचर्स ऐड करेगी जो बिज़नस टीम और पावर यूजर्स के लिए ही होंगे.इनमें से कुछ फीचर्स प्रीमियम होंगे और इनके लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे. यानी कि टेलीग्राम अगले साल तक कुछ नई फीचर लेकर आ सकता है. जो सभी फीचर्स बिजनेस यूजर्स को ध्यान में रखकर लाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

पावर यूज़र के लिए भी कुछ पेड़ पे चलाए जा सकते हैं. कंपनी ने यह क्लियर कर दिया है की रेगुलर यूजर्स टेलीग्राम फ्री यूज करते रहेंगे.एड के बारे में कंपनी के सीईओ ने कहा कि वन ऑन वन चैट्स फ्री रहेंगे. टेलीग्राम के सीईओ ने कहा कि हम रिवेन्यू जनरेट करने के लिए इसे व्हाट्सएप की तरह बेचेंगे नहीं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit