नई दिल्ली | महंगाई दिन प्रतिदिन लोगों की जेब डिली करती जा रही है. इस बीच फिर एक और ऐसी चीज है जिसकी कीमत जल्द ही बढ़ सकती है. जी हां, जल्द ही टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों Airtel, Reliance Jio और VI के प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. दरअसल, इन बढ़ने वाली कीमतों की पीछे की वजह 5G स्पेक्ट्रम है. अगर टेलिकॉम कंपनियों को 5G स्पेक्ट्रम खरीदना पड़ता है तो उन्हें एक लाख करोड़ रुपये से 1.1 लाख करोड़ रुपये की अदायगी चुकानी पड़ सकती है. और अगर ये कंपनियां इसे खरीदती है, तो उन्हें इस रकम को चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ेगा. जिसके लिए ये कंपनियां प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं.
टैरिफ प्लान्स में होगी कितनी बढ़ोत्तरी
एक जानकारी के अनुसार टैरिफ प्लान्स की कीमतों में 20 फीसद तक का इजाफा हो सकता है. जिसे जून के बाद कभी भी बढ़ाया जा सकता है. वहीं, 6 महीने पहले ही Reliance Jio, Airtel और Vi ने टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ाई थीं. जिनमें 20 से 25 फीसद की बढ़ोत्तरी की गई थी. और अगर दोबारा इन प्लान्स में बढ़ोत्तरी की जाती है, तो यूजर्स की जेब पर काफी बोझ बढ़ जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!