टेक डेस्क । WhatsApp अपने यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए आए दिन नए-नए फीचर लाता रहता है. बता दे कि अब व्हाट्सएप ऐसा ही एक फीचर लोकेशन स्टीकर लाया है. जो हाल ही में व्हाट्सएप बीटा पर आया है. व्हाट्सएप इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है.
वही यूजर इसकी मदद से व्हाट्सएप स्टेटस पर अपनी लोकेशन लगा पाएंगे. इस फीचर को WhatsApp Beta के 2.22.10.7 वर्जन पर सपोर्ट किया गया है. WAbetainfo ने इस फीचर को सपोर्ट किया है. बता दे कि लोकेशन स्टीकर की मदद से आप व्हाट्सएप स्टेटस में अपनी लोकेशन या फिर कोई ओर लोकेशन फोटो के अनुसार टैग कर पाएंगे. यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम स्टेटस पर यूज करने वाले फीचर के जैसा ही होगा. आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि यह फीचर कैसे काम करेगा.
जानिए व्हाट्सएप के लोकेशन स्टीकर फीचर के बारे में
- सबसे पहले आपको व्हाट्सएप के एंड्राइड या आईओएस एप को ओपन करना होगा.
- उसके बाद अब यूजर को अपनी होमस्क्रीन से राइट स्वाइप करना होगा, जिसके बाद वह स्टेटस एक्शन में पहुंच जाएगा. वही आईफोन यूजर्स को कैमरा आइकन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप इन एप कैमरा का यूज करके फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं. आपको गैलरी से भी फाइल शेयर करने का ऑप्शन यहां दिखाई देगा.
- उसके बाद आपको एडिटिंग विंडो में जाना होगा और इमोजी आइकन पर क्लिक करना होगा, जो स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देगा.
- यहा नजर आ रहे स्टीकर कंटेंट्स में से आपको लोकेशन के स्टीकर पर क्लिक करना होगा.यूजर अपनी करेक्ट लोकेशन सर्च सकते हैं या फिर सर्च बार की मदद से लोकेशन सर्च कर सकते हैं.
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्टेटस के साथ लोकेशन भी आएगी. आप डिजाइन चेंज करने के लिए उस पर टैप कर सकते हैं और किसी दूसरे स्टीकर पर भी मूव कर सकते है .