नई दिल्ली । भारत में कार की कीमतों के साथ-साथ उनकी माइलेज पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. बता दे कि भारत में ऐसे ग्राहकों की संख्या काफी ज्यादा है जो कार की कीमत और माइलेज के आधार पर ही कार को खरीदना पसंद करते हैं. इसी के आधार पर मारुति सुजुकी ने भी भारत में कई ऐसी बेहतरीन कारें लॉन्च की है, जिनकी कीमत बहुत कम और माइलेज ज्यादा है. आज हम आपको इस खबर में मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों के बारे में बताएंगे. साथ ही उन कारों की कीमत की भी जानकारी देंगे.
मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें
- मारुति सिलैरियो – 27kmpl , ₹5.15 लाख से 6.94 लाख
- मारुति स्विफ्ट – 24kmpl, ₹ 5.90 लाख से 8.77 लाख
- मारुति डिजायर – 24kmpl, ₹6.09 लाख से 9.13 लाख
- मारुति बलेनो – 24kmpl, ₹6.14 लाख से 9.66 लाख
- मारुति ऑल्टो – 22kmpl, ₹2.25 लाख से 4.95 लाख
- मारुति एस-प्रेसो- 22kmpl, ₹3.85 लाख से 5.56 लाख
- मारुति वैगन आर – 22 kmpl, ₹5.18 लाख से 6.58 लाख
- मारुति इग्निस – 21 kmpl, ₹5.25 लाख से 7.72 लाख
- मारुति सियाज- 21kmpl , ₹8.87 लाख से 11.86 लाख
- मारुति अर्टिगा- 19kmpl, ₹8.12 लाख से 10.86 लाख
- मारति विटारा ब्रेजा- 19kmpl, ₹7.96 लाख 11.34 लाख
- मारुति XL6- 19kmpl, ₹10.14 लाख से 12.02 लाख
- मारुति एस-क्रॉस- 19kmpl, ₹8.80 लाख से 12.77 लाख
- मारुति ईको – 16kmpl, ₹4.53 लाख से 5.89 लाख
इस पूरी लिस्ट में मारुति सुजुकी सिलेरियो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. बता दें कि यह कार 27 kmpl का माइलेज ऑफर करती है. कुछ दिन पहले ही कंपनी द्वारा इस कार को न्यू जनरेशन मॉडल के तौर पर लांच किया गया था. यदि आप कार खरीदने वाले है तो मारुति की अन्य सभी कारों के माइलेज और कीमत की जानकारी को ध्यान में रखे और उसी आधार पर फैसला ले, कि आपको कौन सी कार खरीदनी चाहिए .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!