गैजेट डेस्क | यदि आप भी गर्मियों से बचने के लिए नया AC लगवाने की सोच रहे हैं तो आज कि यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. स्प्लिट एसी कमरे को जल्दी ठंडा करने में काफी मददगार होते हैं. आज हम आपको बढ़िया कंपनी के स्प्लिट AC के बारे में जानकारी देंगे. जो ना केवल आप को गर्मी से राहत देगा, बल्कि बिजली के बिल से भी राहत देगा. ये सभी ब्रांडेड कंपनी के AC है इनमें एंटीवायरल फिल्टर, एंटीबैक्टीरियल फिल्टर, डस्ट फिल्टर और एंटी एलर्जी फिल्टर भी लगे हुए हैं.
Whirlpool Split Inverter AC
यह ब्रांडेड कंपनी का स्प्लिट एयर कंडीशनर है. इसकी ब्रशलैस डायरेक्ट करंट मोटर फैन बहुत अच्छी और ठंडी हवा देती है. इसकी लॉन्ग लाइफ है, इसमें फोर इन वन कंफरटेबल टेक्नोलॉजी है, जिसमें चार कूलिंग मोड़ है.
- यह गैस लीक इंडिकेटर है.
- यह सेल्फ क्लीन हो जाता है.
- यह हाई क्वालिटी का स्प्लिट AC है.
आप अपनी जरूरत के हिसाब से कूलिंग का मूड चेंज कर सकते हैं. गर्मियों से बचने के लिए यह ऐसी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
LG 1.5 Ton 4 Star Inverter Split AC
LG का यह 4 स्टार इन्वर्टर Split Ac है. इसमें 5 इन 1 सुपर कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी है, इसमें एचडी फिल्टर है और इसमें एंटी वायरस प्रोटेक्शन भी है. यह ड्यूल कुल टेक्नोलॉजी से लेस है.
- इसमें एंटी बैक्टिरियल फिल्टर है.
- यह AC गर्मी में ठंडक का एहसास देता है.
- यह AC 1.5 टन की कैपेसिटी रखता है.
इसमें एंटी एलर्जी फिल्टर है. इसमें आपको 10 साल की इन्वर्टर कंप्रेसर वारंटी मिल रही है. यह लो नॉइस करता है. इसकी अल्टीमेट ड्यूरेबिलिटी है.
Lloyd 1.5 Ton Split Inverter AC
इस AC में 100% इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब्स है. Lloyd Split AC में एंटी वायरल फिल्टर भी लगे हुए है. यह बिना स्टेबलाइजर के काम करता है. यह बहुत कम समय में पूरे कमरें को ठंडा कर सकता है. इस पर गोल्डन ईवा कॉइल्स लगे हुए हैं जिससे बारिश, डस्ट और पानी से यह प्रोटेक्ट होता है.
- इस AC को चारों तरफ स्विंग किया जा सकता है.
- यह AC ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग है.
- इस AC की 10 साल की वारंटी मिल रही है.
इस गोल्डन ईवा कॉइल्स से हीट एफिशिएंसी भी बढ़ती है. यह AC ज्यादा नॉइस नहीं करता है. इसमें डस्ट फिल्टर भी है, इसकी हवा 7 मीटर तक दूर जाती है. इसके साथ, आपको स्मार्ट रिमोट, बैटरीज, यूजर मैनुअल, ड्रेन पाइप, इंस्टालेशन एक्सेसरी किट और कनेक्टिंग वायर मिल रहे है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!