गैजेट डेस्क | पिछले महीने सभी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि कर दी गई थी. वही, अभी तक BSNL की तरफ से अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में किसी प्रकार की कोई भी वृद्धि नहीं की गई है. अगर आप भी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में है, तो आज हम आपको बीएसएनल के कुछ शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. यह Jio और Airtel दोनों के ही रिचार्ज प्लान को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं.
70 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
इस लिस्ट में पहला प्लान BSNL का 197 रुपए वाला आता है. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 70 दिनों की है, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ- साथ हर दिन 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलने वाला है. इस प्लान में आपको डेली 2GB डाटा भी मिलने वाला है, परंतु आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि यह डाटा आपको शुरुआत के 18 दिन ही मिलने वाला है.
इसके अलावा, बाकी वैलिडिटी पीरियड के लिए इंटरनेट स्पीड घटकर 40 केबीपीएस तक की रह जाती है. ऐसे में अगर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के लिए किसी बढ़िया रिचार्ज प्लान की तलाश में है, तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. शुरुआत में आप डाटा का भी लाभ ले सकते हैं.
अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर
इस लिस्ट में दूसरा प्लान BSNL का 199 रुपए वाला आता है. इस प्लान में भी यूजर्स को हर दिन 2GB डेली डाटा का लाभ मिलता है. बता दें कि यह प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और आपको डेली डाटा का लाभ भी 30 दिनों तक ही मिलने वाला है. अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा भी आपको इस प्लान में कई सारे बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
BSNL का यह प्लान अन्य कंपनियों के प्लान को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. अगर आप जियो या एयरटेल के हर दिन 2GB डाटा वाले प्लान से रिचार्ज करवाते हैं, तो इसके लिए आपको 350 रूपये से ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे परंतु बीएसएनल में आपको यही प्लान मात्र 199 रुपए में मिल जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!