नई दिल्ली । गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिस वजह से दोपहर में ठंडक पाने के लिए लोग कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको डेजर्ट एयर कुलर के बारे में बताएंगे . जो आपको इस चिलचिलाती गर्मी में भी काफी ठंडी हवा देगा और इससे बिजली का बिल भी काफी कम आएगा.
गर्मियों के मौसम में लगवाए यह शानदार कूलर
यह Desert air cooler 70 लीटर तक वोटर की कैपेसिटी के साथ आता है. वही इन्हे बनाने मे मजबूत और लाइटवेट प्लास्टिक मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इस कूलर का इस्तेमाल बड़े साइज के कमरे में भी ठंडक के लिए किया जा सकता है.
वहीं दूसरी ओर यह एक्स्ट्रा लार्ज साइज वाला एयर कूलर भी आपको चीज चिल्लाती हुई गर्मी में जबरदस्त ठंडक दे सकता है. इस कूलर में आपको 3 साइड वुड़वूल पैड मिल रहा है. यह रूम कुलर जबरदस्त कूलिंग रिटेंशन देता है और आप इसे इनवर्टर में भी चला सकते हैं. इस डेजर्ट एयर कुलर में एक बार में 70 लीटर तक पानी डाला जा सकता है, इसमे आपको आइस चेंबर भी दिया जा रहा है. 75 लीटर की साइज वाला यह डेजर्ट एयर कुलर गर्मी के मौसम में आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. बता दें कि इस एयर कूलर में दमदार मोटर है, साथ ही यह बिजली की खपत भी कम करता है. इसमें लंबा एयर थ्रो देने वाला दमदार फैन भी मिल रहा है.
यह हेक्साकूल टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला बजाज डेजर्ट कूलर है. यह एयर कूलर 600 स्क्वायर फीट तक के कैमरे के लिए यूज किया जा सकता है. इसमें भी आपको 70 लीटर का वॉटर टैंक मिल रहा है. इसमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है. इस एयर कूलर में आपको इंस्टेंट कूलिंग के लिए आइस चेंबर भी दिया गया.
यह आई प्योर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला बेस्ट एयर कुलर है. इसे आप 37 स्क्वायर मीटर तक के कमरे में ठंडी हवा लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 70 लीटर की साइज वाला यह दमदार एयर कुलर मात्र 200 वाट बिजली की खपत करता है और ना ही इससे बिजली के बिल मे ज्यादा वृद्धि होती है. आप इस कूलर को इनवर्टर में भी चला सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!