गैजेट डेस्क | यदि आप भी सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. कंपनी की तरफ से समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. कंपनी के इस ख़ास रिचार्ज प्लान से रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लांस को भी कड़ी टक्कर मिल रही है. जी हां, हम BSNL के 299 रुपए वाले प्लान के बारे में से बात कर रहे हैं.
बता दे इस रिचार्ज प्लान में कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 3 GB डाटा ऑफर किया जा रहा है. साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जा रही है. बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है. अन्य कंपनियों की तरफ से भी कई किफायती प्लान में आपको अनेक बेनिफिट ऑफर किया जा रहे हैं. इसके अलावा भी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर किया जा रहा है. हम आपको अन्य कंपनियों के रिचार्ज प्लान के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं.
Jio का 299 रूपये वाला शानदार रिचार्ज प्लान
कंपनी की तरफ से लांच किए गए इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. साथ ही, ग्राहकों को हर दिन 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. रिलायंस Jio की तरफ से एनिवर्सरी ऑफर के तहत आपको इस प्लान में 7GB एक्स्ट्रा डाटा भी मिल रहा है. कंपनी की तरफ से 5G अनलिमिटेड की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है, साथ ही रोजाना 100 फ्री SMS ऑफर किया जा रहे है. इसके अलावा जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस दिया जा रहा है.
Airtel का 299 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल की तरफ से इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 28 दिनों की है, इसमें यूजर्स को 5GB डाटा का भी लाभ मिल रहा है. साथ ही रोजाना 100 SMS के अलावा अनलिमिटेड, लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग का भी लाभ मिल रहा है.
वोडाफोन आइडिया का 299 रुपए वाला प्लान
वोडाफोन- आइडिया (Vi) का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. साथ ही, कंपनी की तरफ से फ्री में 5GB Data भी दिया जा रहा है. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ग्राहकों को रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है. इसके अलावा, कई अन्य एप्प का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!