गैजेट डेस्क | इन दिनों भारत में तपती गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. नौतपा की भी शुरुआत हो चुकी है अर्थात् आने वाले कुछ दिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए नया AC घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे विंडो AC के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो महंगे से महंगे स्प्लिट AC को भी फेल कर देता है.
लोगों को आ रहा पसंद
हम LG के विंडो AC की बात कर रहे हैं. इसका डिजाइन नॉर्मल विंडो एसी से थोड़ा- सा अलग है, इसमें आपको स्प्लिट AC जैसा डिजाइन देखने को मिल जाएगा. साथ ही, इस AC में आपको बेहतर वाई- फाई कंट्रोल भी दिया गया है. यह 1.5 टन क्षमता के साथ आता है यानी कि आप एक बड़े हॉल को भी आसानी से ठंडा कर पाएंगे. कंपनी की तरफ से इसे फाइव स्टार रेटिंग दी गई है, बेहद ही कम बिजली की खपत में यह आपको गर्मी से बचाने वाला है.
मिल रहा 28 फीसदी का डिस्काउंट
अगर LG के 1.5 टन AC की कीमत के बारे में बातचीत की जाए, तो इसकी कीमत 48,990 रुपये है. मौजूदा समय में इस पर आपको 28% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, आप इसे फ्लिपकार्ट पर महज 35,230 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही, आपको 4,500 रूपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. वहीं, बैंक डिस्काउंट के तौर पर 1250 रुपए की छूट दी जा रही है.
यह एक ड्यूल इनवर्टर कंप्रेशर ऐसी है, जो कम शोर में आपको बेहतर कूलिंग देने वाला है. इसे Thinq App से भी कनेक्ट किया जा सकता है, मतलब आपको रिमोट से एसी चलाने के भी आवश्यकता नहीं होगी. आप इसे आसानी से अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर पाएंगे. कंपनी की तरफ से इस AC पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 5 साल पीसीबी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दी जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!