नई दिल्ली । भारतीय बाजारों में लंबे समय से सबकॉन्पैक्ट Hyundai Creta का दबदबा रहा है. बता दें कि यह कार अपने प्रतिद्वंदी कारों की तुलना में ज्यादा ग्राहकों द्वारा पसंद की जाती है. अब ऐसा लगता है कि क्रेटा कार की लोकप्रियता को ग्रहण लगने वाला है.
क्रेटा को जबरदस्त टक्कर देंगी यह एसयूवी
बता दें कि भारतीय बाजारों में तीन नई एसयूवी दस्तक देने वाली है. इन तीनों ही नई एसयूवी को क्रेटा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिस वजह से यह तीनों कारें क्रेटा को जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आएंगी. आज हम आपको इस खबर में इन्हीं तीन एसयूवी के बारे में विस्तार से बताएंगे. इस सूची में सबसे पहले हौंडा शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी भारत के लिए एक मिडसाइज एसयूवी पर काम कर रही है, परंतु अभी तक कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.
साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है यह एसयूवी
वही यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी होंडा मिडसाइज एसयूवी आरएस कांसेप्ट एसयूवी पर बेस्ड होगी. इस मिडसाइज एसयूवी को बेहद शार्प और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया जाएगा. वहीं इसके अलावा मारुति सुजुकी और टोयोटा भी संयुक्त रूप से भारतीय बाजारों के लिए नई कम्पैक्ट एसयूवी तैयार कर रही है, इन दोनों ही ब्रांड को जल्द ही भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा डीएनजीए प्लेटफार्म पर आधारित होगी . वही इसमें एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 एनए लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. वहीं इसमें एक टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी उपलब्ध हो सकता है. इस साल के अंत तक मिडसाइज एसयूवी को लांच किया जा सकता है. इस एसयुवी को पहले मारुति ब्रांड के तहत और फिर टोयोटा के तहत नए नाम से लांच किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!