इस ट्रिक के जरिए एक ही स्मार्टफोन में चला पाएंगे दो WhatsApp अकाउंट, जानिये कैसे

टेक डेस्क | भारत में WhatsApp के करोड़ो यूजर्स है. सभी लोग अलग- अलग चीजों के लिए व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, इसमें आप चैटिंग के अलावा वीडियो कॉल और पेमेंट के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक फोन में दो अलग- अलग व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp

क्या आपके पास दो व्हाट्सएप अकाउंट है और उन्हें आप एक फोन में इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. अधिकतर देखा गया है कि दो व्हाट्सएप अकाउंट वाले ज्यादातर लोग इसे अलग- अलग डिवाइस में ही इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

ऐसे चलेगा दो व्हाट्सएप अकाउंट

क्या आप जानते हैं कि आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं. आप भी यह जानना चाहेंगे कि आप यह कैसे कर सकते हैं. इसके लिए, हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं.

बता दें कि यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपके दोनों अकाउंट दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से ओपन होने चाहिए. एक ट्रिक है जिसके उपयोग से एंड्राइड यूजर 1 डिवाइस पर दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल डुएल एप का इस्तेमाल करना है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने डिवाइस पर दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

इन स्टेप्स को करें फोलो

  1. सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन को अनलॉक करें और सेटिंग में जाएं.
  2. अब नीचे स्क्रॉल करें और ऐप्स पर टैप करें.
  3. इसके बाद, आप ‘Dual Apps’ सेलेक्ट करें और ‘Create’ पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद, वॉट्सऐप को सेलेक्ट करें.
  5. अब, आप ऐप लॉन्चर पर वापस लौट सकते हैं और डुअल ऐप्स आइकन का उपयोग करके वॉट्सऐप खोल सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit