गैजेट डेस्क | जैसा कि आपको पता है कि पिछले तीन- चार दिनों से बारिश हो रही है, जिस वजह से गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बारिश की वजह से उमस की स्थिति भी पैदा हो जाती है. उमस की स्थिति वह होती है जब बाहर का तापमान कुछ ज्यादा नहीं होता, उमस की वजह से पसीना भी बहुत आता है और पूरा शरीर चिपचिपा सा लगने लगता है. लोगों को केवल उमस से राहत चाहिए, उन्हें ज्यादा ठंडी हवाओं की भी आवश्यकता नहीं होती. ऐसी परिस्थिति में जिन लोगों के घर में एसी लगा हुआ है, उन्हें AC का ड्राई मोड काम आता है. यह मोड़ खासतौर पर ह्यूमिडिटी सीजन के लिए ही बनाया जाता है.
अब उमस भरी गर्मी नहीं करेगी आपको परेशान
बता दें कि यह ड्राई मोड ऑटोमेटिकली ही कंप्रेसर को ऑन और ऑफ करके कमरे की ह्युमिडीटी को कम कर देता है. ड्राई मॉड एसी को कमरे के अंदर सीमित तरीके से ठंडी हवा आने की अनुमति देता है. इसका मुख्य उद्देश्य कमरे को ठंडा ना करके हवा को सुखाना है. इस फीचर का इस्तेमाल खासतौर पर उस समय किया जाता है जब तापमान सहने लायक हो परंतु उमस काफी ज्यादा हो जाती है. जिस वजह से आपको ज्यादा ठंडी हवाओं की आवश्यकता नहीं होती.
हर कंपनी के AC में नहीं मिलता ड्राइ मोड़
ड्राई मोड की सबसे ज्यादा आवश्यकता बारिश के सीजन में होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या आपको सभी AC में ड्राई मोड मिलता है. जी नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हर AC मे ड्राई मोड का फीचर नहीं होता. विंडो एसी में यह फीचर कॉमन नहीं है. हालांकि, लगभग सभी नए स्प्लिट और सेंट्रल एयर कंडीशनर में आपको यह फीचर जरूर मिलता है. यदि आप सैमसंग, पैनासोनिक, एलजी, वोल्टास आदि कंपनियों के AC खरीदते हैं तो निश्चित रूप से आपको उनमें यह फीचर मिल जाएगा. वही विंडो और नॉन ब्रांडेड एसी में शायद आपको यह फीचर देखने को ना मिले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!