गर्मियों से बचने के लिए आज ही घर लाए यह पोर्टेबल मिनी एसी, फटाफट से कमरा हो जाएगा ठंडा

नई दिल्ली। गर्मियां अपने चरम पर पहुंच चुकी है, लगातार दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. यदि आप भी इस गर्मी से बचने के लिए एसी लगवाने का विचार बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. आज हम आपको इस खबर में पांच बेहतरीन मिनी एसी के बारे में जानकारी देंगे.

coller

Portable Air Cooler Mini AC

अमेज़न से आप इस पोर्टेबल मिनी एसी को महज 3,737 रुपए में खरीद सकते हैं, वैसे इसकी कीमत 6228 रूपये है. यह डिवाइस कूलर ह्युमिडिफिकेशन और यूवी स्टेरिलाइजेशन जैसे फीचर्स से लैस है. जिससे आपको ठंडी ताजा हवा मिलती हैं. कूलिंग के तीन मोड के साथ आने वाला यह पोर्टेबल एसी 500ml के टैंक के साथ आता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Portable Mini Air Conditioner for Bed

इस मिनी एसी की कीमत 7908 रूपये है. जिसे आप अमेज़न से महज 4175 रूपये में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस में आपको 5 डिग्री से लेकर 10 डिग्री तक का जबरदस्त एयर फ्लो मिलता है. इसे आप जहां चाहे अपने साथ लेकर जा सकते हैं. बता दें कि यह बिजली की भी कम ही खपत करता है.

Excluzo Portable Air Mini Conditioner 

यह मिनी एसी थ्री स्पीड ऑप्शंस के साथ आता है, इसमें आपको एक ऐसा फीचर दिया गया है जिसे आप इसके एंगल को अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. यह काफी हल्का होता है. आप इसे अमेज़न पर 4221 रुपए में खरीद सकते हैं, वैसे इस एसी की कीमत 8422 रूपये है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

 

Portable Mini Air Conditioner Desktop Humidifier

यह मिनी एसी आपको अमेज़न पर 47% डिस्काउंट के साथ 4211 रुपए में मिल रहा है. वैसे इस एसी की कीमत 7950 रूपये है. यह मिनी एसी 3 स्पीड ऑप्शंस के साथ आता है इसमें एलईडी लाइट और 200ml का वॉटर टैंक भी है. यह काफी लोकप्रिय और अच्छा मिनी एसी है.

Leeofty Mini desktop Air Conditioner

मिनी एसी की लिस्ट में यह सबसे महंगा पोर्टेबल एसी है. आप इसे अमेजन पर 6120 रूपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असली कीमत 10399 रूपये है. यह छोटा और काफी हल्का है. इसमें कई ऐसे फीचर्स भी मौजूद है, जो इसको अन्य मिनी एसी से बेहतरीन बनाते हैं. यह मिनी एसी कूलिंग के लिए 3 स्पीड ऑप्शन के साथ आता है और इसमें आपको ह्युमिडिफिकेशन और प्योरिफिकेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit