नई दिल्ली । वर्तमान समय में पूरी दुनिया अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रही है. भारत भी इसमें पीछे नहीं है आए दिन देश में नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच हो रहे है. बता दें कि टोयोटा अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. हाल ही में टोयोटा ने 15 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शोकेस किया है, जिनमें कांसेप्ट और प्रोटोटाइप मॉडल देखने को मिले.
Toyota लॉन्च करेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
वहीं कंपनी ने अपनी छोटी क्रॉसओवर Toyota BZ को भी पेश किया है, जिसे काफी सराहना मिल चुकी है. बता दें कि कंपनी की यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. वही इस बारे में टोयोटा के सीईओ Akio Toyoda ने कहा कि इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कंफर्टेबल इंटीरियर मिलेगा, जो कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही यूरोप व जापान के बाजार को भी ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है.
यह दावा किया जा रहा है टोयोटा BZ इलेक्ट्रिक कार काफी किफायती होने के साथ सेगमेंट की सबसे एफिशिएंट कार भी होगी. साथ ही यह कार बेहद कम पावर खपत करेगी. इस कार में एक छोटी बैटरी लगी होगी, जो वजन में भी काफी हल्की होगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह कार्य काफी हद तक toyota BZ4x और Toyota Aygo X जैसी हो सकती है. यह नए प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी जिसे फिलहाल तैयार किया जा रहा है. कंपनी छोटी बैटरी वाले वाहनों के जरिए इलेक्ट्रिक कारों को पॉपुलर बनाना चाहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!