गैजेट डेस्क | अगर आप भी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन- आइडिया (VI) के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी परेशान होने वाले हैं. बता दें कि कंपनी की तरफ से अपने सभी प्लान्स से Vi मूवीस & TV के फ्री सब्सक्रिप्शन ऑप्शन को हटा दिया गया है. इसमें यूजर्स को सिंगल लॉगिन के साथ कई सारे OTT ऐप का भी एक्सेस दिया जा रहा था. अगर आप भी वोडाफोन- आइडिया के ग्राहक है, तो आपको पता होगा कि यह बेनिफिट आपको रिचार्ज प्लान के साथ एकदम फ्री मिलता था.
VI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर
इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके अनुसार कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर आपको कहीं भी इस बेनिफिट के बारे में जानकारी नहीं मिलेगी. VI की तरफ से अब यूजर्स को Vi MTV Pro प्लान ऑफर किया जा रहा है, इसके लिए यूजर्स को हर महीने 202 रूपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में 1 साल के लिए 2,400 रूपये से ज्यादा खर्च हो जाएंगे. कंपनी की तरफ से एनुअल रिचार्ज प्लान पर किसी प्रकार का कोई डिस्काउंट भी नहीं दिया जा रहा है.
VI ने लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान
वोडाफोन- आइडिया ने यूजर्स को राहत देने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 904 रुपए है, इसमें यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा का लाभ मिलने वाला है. फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलने वाला है. रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 90 दिनों की है. इसके अलावा, आपको इस प्लान में ढेर सारे बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!