VI ने लॉन्च किया 351 रु का भयंकर स्टूडेंट्स प्रोफेशनल प्लान, मिलेगा 100 GB डाटा

फतेहाबाद I टेलीकॉम इंडस्ट्रीज में जियो और एयरटेल ने अच्छी धाक जमाई हुई है. लेकिन अब जियो व एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन-आईडिया ने एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान लांच किया है. यह प्लान प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए है. वोडाफोन-आईडिया के इस प्लान में यूजर को 100 GB डेटा दिया जायेगा. इस प्लान की कीमत 351 रु रखी गई है. इस प्लान को मुख्य रूप से स्टूडेंट्स प्रोफेशनल के लिए लाया गया है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमे यूजर को इंटरनेट डेटा एक दिन की फिक्स वैलिडिटी के साथ नही दिया जाता. यूजर एक दिन में जितना मर्ज़ी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Vi

जियो व एयरटेल भी दे रहे बेहतरीन प्लान्स
बेहतरीन प्लान्स के मामले में जियो और एयरटेल भी पीछे नही है. जियो ने हाल में ही 499 रु का एक क्रिकेट पैक प्लान पेश किया था, जिसमे यूजर को 84 GB डाटा दिया जाता है. साथ ही डिज्नी+ हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाता है. यूजर को 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलता है. यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
एयरटेल ने भी 401 रु का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया हुआ है जिसमे यूजर को डिज्नी+हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ ही 30 GB इंटरनेट डाटा दिया जाता है जिसकी वैधता 28 दिनों की होती है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

VI का GIGAnet लांच, सबसे तेज़ 4G नेटवर्क
वोडाफोन-आईडिया ने GIGAnet को लांच किया है. VI ने इस नेटवर्क को इंडिया का सबसे तेज़ 4G नेटवर्क बताया है. कम्पनी ने बताया है कि VI की तरफ से एक बहुत बड़ा वर्ल्ड क्लास नेटवर्क सेटअप किया गया है. यह नेटवर्क मुख्य रूप से क्रिकेट सीजन के चलते और वर्क फ्रॉम होम को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, ताकि यूजर आफिस के कामो को व क्रिकेट को मिस न कर सके. इसमे यूजर को 351 रु का प्रीपेड रिचार्ज प्लान दिया जाता है. इस प्लान में यूजर को 100 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैधता 56 दिनों की होगी. इसमे यूजर एक दिन में 1 या 1.5 GB की बजाए मनचाहा हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit