Vi Plans: वोडाफोन आईडिया का नया वर्क फ्रॉम होम प्लान हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 351 रुपए

टेक डेस्क | जब से कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन हुआ था, सभी कम्पनियां अपने एम्प्लॉयीज से वर्क फ्रॉम होम के तहत काम ले रहीं थी. काफी कंपनियां अभी भी वर्क फ्रोम होम के कॉन्सेप्ट को फॉलो कर रही हैं और एम्प्लॉयीज घर बैठ कर ऑफिस का काम कर रहे हैं. घर से काम करने के लिए एम्प्लॉयीज को अधिक डाटा की जरूरत होती है क्योंकि इसमें यूजर्स के डाटा की खपत अधिक होती है. इस खपत को ध्यान में रखते हुए टेलिकॉम कंपनियों ने कई वर्क फ्रॉम होम प्लान बाजार में उतारे हैं. ऐसे में यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea, मतलब Vi ने एक नया आकर्षक वर्क फ्रोम होम प्रीपेड प्लान बाजार में लॉन्च किया है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Vi

Vi के नए वर्क फ्रॉम होम प्लान की खासियत

कंपनी के इस वर्क फ्रॉम होम प्लान के तहत यूजर्स 100GB हाई-स्पीड डाटा का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. Vodafone Idea के इस नए प्लान की कीमत 351 रुपये रखी गई है और कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी है. हालांकि, नए वर्क फ्रॉम होम प्लान के साथ ही कंपनी अभी भी 251 रुपये वाला वर्क फ्रॉम होम प्लान भी उपलब्ध करा रही है. इस प्लान में यूजर्स को 50GB डाटा की सुविधा प्राप्त होगी, जिसकी वैधता 28 दिनों की है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

कॉल्स और एसएमएस की सुविधा नहीं

इस 351 रुपये वाले वर्क फ्रॉम होम प्लान के अंतर्गत यूजर्स को केवल और केवल डाटा की सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त, कॉलिंग या एसएमएस जैसे विकल्प इस प्लान में उपलब्ध नहीं होंगे. अगर यूजर कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठाना चाहता है तो इसके लिए यूजर्स को अलग से कोई अन्य रिचार्ज करवाना होगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

ऑफऱ केवल कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध

VODAFONE IDEA का यह नया वर्क फ्रॉम होम प्लान पूरे भारत में उपलब्ध नहीं है. यह प्लान केवल कुछ चुनिंदा सर्किलस में ही उपलब्ध होगा. इस प्लान का लाभ आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश, केरल, गुजरात और दिल्ली सर्किल में उठाया जा सकता है. यह घर से काम करने वाले एम्प्लॉयीज के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit