टेक डेस्क | Vivo ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. बता दें इस मॉडल Vivo Y35M है. Vivo का यह Entry-level 5G फोन है. इस फोन में HD प्लस स्क्रीन दी गई है. यह फोन Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है. स्मार्टफोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप और बैटरी दी गई है. यदि आप भी इन दिनों सस्ता सा स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. आज की इस खबर में हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.
जानिये फोन के फिचर्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की IPS LED वॉटरड्रॉप नोच डिस्पले दी है. इसमें HD+ रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सेल के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है. स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके बैक पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया.
तीन वैरीएंट में होगा उपलब्ध
यह स्मार्ट फोन 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है. तीनों ही मॉडल्स में आपको 128GB तक का स्टोरेज दिया जा रहा है. ये Android 13 बेस्ड OriginOS Ocean के साथ आता है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 15 W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें ड्यूल सिम 5G, Wifi 802.11ac, Bluetooth 5.2, GPS, यूएसबी पोर्ट सी और 3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है.
फिलहाल, इस स्मार्टफोन को चीन में लांच किया जा रहा है. यदि इस स्मार्टफोन को भारत में लांच किया जाएगा तो इसकी कीमत 16,000 रूपये के आसपास रह सकती है. भारत में यह स्मार्ट फोन कब लॉन्च होगा. अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!